--हेलो!
--हाँ! हेलो मम्मी, चरणस्पर्श!
--हाँ खुश रहो बेटा, क्या कर रहे हो?
--फ़िलहाल तो मेस में हैं, खाना खा रहे हैं, आपने खा लिया ?
--हम लोग भी खाने जा रहे हैं। और तुम्हारे रूममेट्स कैसे हैं ?
--सब सही सलामत हैं मम्मी। अभी-अभी खाना खा के गए हैं। आप तो जानती ही हैं कि में कितनी धीरे-धीरे खाना खाता हूँ। इसीलिए वो लोग रूम पे चले गए हैं। मेरा भी हो ही गया है।
--(और कोन रुकेगा एक घंटे तेरे लिए )- दीदी ने पीछे से चुटकी ली।
--अपना देखो! मुझे मत सिखाओ।
--अब लड़ो मत तुम दोनों। अच्छा ये बताओ तुम्हारा आज पेपर था न।
--हाँ मम्मी।
-- कैसा गया?
-- पास हो जाऊँगा।
--पास हो जाऊँगा, मतलब ?
--मतलब की ये अभी तक के तीनों पेपरो से ख़राब रहा है। लेकिन इतना कर आया हूँ की आराम से पास हो जाऊँगा।
--तो क्या सिर्फ पास होने के लिए तुम्हे इतनी दूर, इतने पैसे खर्च करके भेजा है। तुम्हे पता है कैसे तुम्हारे पापा ने तुम्हारे एडमिशन के लिए पैसे इकट्ठे किये थे? पहले तीन साल कोचिंग में पैसे बर्बाद किये। रिजल्ट क्या आया - निल। अब कॉलेज में गए तो कह रहे हो कि ' पास हो जाऊंगा ' यही करने गए हो वहाँ।
-- ( खामोशी )
--क्या हुआ, अब बोल भी नहीं पा रहे हो ?
--क्या बोलूँ ( रुँआसी आवाज में )
--बोलोगे क्या। क्रिकेट खेलो जाके। वही तो करने गए हो। पूरे दिन क्रिकेट , उसके बाद लैपटॉप, फिर मोबाइल। और क्या करोगे तुम। तुम्हे क्या मतलब कि पापा कैसे पैसे कमा रहे हैं। कौन सा तुम्हे रिश्तेदारों मिलना है, मिलना तो हमें पड़ता है। तुम्हें क्या पता कैसा लगता है, जब सबके लड़के पढ़ लिखकर डॉक्टर तो कहीं इंजीनियर बन रहे हैं और हमारा लड़का कह रहा है की 'पास हो जाऊंगा' ! चलो, जो मर्जी हो वो करो बेटा! वैसे भी कोन सा तुम मेरी बात सुनने वाले हो?
--लेकिन मम्मी मैंने पूरी कोशिश थी, और वैसे भी कोई पूरे 11 सब्जेक्ट कैसे पढ़ सकता है। ( आँसुओं को रोकते हुए )
-- टूँ! टूँ! टूँ! ( कॉल समाप्त )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आगे की कहानी किसी और दिन। जब दिमाग में ख़याल आयेंगे-----
नमस्कार, मेरा नाम है विशाल। अगर यह आर्टिकल आपके दिल को छुआ हो तो कृपया इसे लाइक करे। अगर और ज्यादा अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी अच्छा महसूस करवायें। और अगर आप भी कभी ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुके हो तो कमेंट करके हमें बताएं। हम आपके कमेंट के इंतजार में हैं। तब तक के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन अच्छा हो और आप खूब तरक्की करें।
Please do like, share and comment, if this post touches your heart.
ReplyDeleteMst
ReplyDelete