Skip to main content

तुमसे ये उम्मीद नहीं थी बेटा !!


--हेलो!

--हाँ! हेलो मम्मी, चरणस्पर्श!

--हाँ खुश रहो बेटा, क्या कर रहे हो?

--फ़िलहाल तो मेस में हैं, खाना खा रहे हैं, आपने खा लिया ?

--हम लोग भी खाने जा रहे हैं। और तुम्हारे रूममेट्स कैसे हैं ?

--सब सही सलामत हैं मम्मी। अभी-अभी खाना खा के गए हैं। आप तो जानती ही हैं कि में कितनी धीरे-धीरे खाना खाता हूँ। इसीलिए वो लोग रूम पे चले गए हैं। मेरा भी हो ही गया है।

--(और कोन रुकेगा एक घंटे तेरे लिए )- दीदी ने पीछे से चुटकी ली।

--अपना देखो! मुझे मत सिखाओ।

--अब लड़ो मत तुम दोनों। अच्छा ये बताओ तुम्हारा आज पेपर था न।

--हाँ मम्मी।

-- कैसा गया?

-- पास हो जाऊँगा।

--पास हो जाऊँगा, मतलब ?

--मतलब की ये अभी  तक के तीनों पेपरो से ख़राब रहा है। लेकिन इतना कर आया हूँ की आराम से पास हो जाऊँगा।

--तो क्या सिर्फ पास होने के लिए तुम्हे इतनी दूर, इतने पैसे खर्च करके भेजा है। तुम्हे पता है कैसे तुम्हारे पापा ने तुम्हारे एडमिशन के लिए पैसे इकट्ठे किये थे? पहले तीन साल कोचिंग में पैसे बर्बाद किये। रिजल्ट क्या आया - निल। अब कॉलेज में गए तो कह रहे हो कि ' पास हो जाऊंगा ' यही करने गए हो वहाँ।

-- ( खामोशी )

--क्या हुआ, अब बोल भी नहीं पा रहे हो ?

--क्या बोलूँ ( रुँआसी आवाज में )

--बोलोगे क्या। क्रिकेट खेलो जाके।  वही तो करने गए हो। पूरे दिन क्रिकेट , उसके बाद लैपटॉप, फिर मोबाइल। और क्या करोगे तुम। तुम्हे क्या मतलब कि पापा कैसे पैसे कमा रहे हैं। कौन सा तुम्हे रिश्तेदारों  मिलना है, मिलना तो हमें पड़ता है। तुम्हें क्या पता कैसा लगता है, जब सबके लड़के पढ़ लिखकर डॉक्टर तो कहीं इंजीनियर बन रहे हैं और हमारा लड़का कह रहा है की 'पास हो जाऊंगा' ! चलो, जो मर्जी हो वो करो बेटा! वैसे भी कोन सा तुम मेरी बात सुनने वाले हो?

--लेकिन मम्मी मैंने पूरी कोशिश थी, और वैसे भी कोई पूरे 11 सब्जेक्ट कैसे पढ़ सकता है। ( आँसुओं को रोकते हुए )

-- टूँ! टूँ! टूँ! ( कॉल समाप्त )

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आगे की कहानी किसी और दिन। जब दिमाग में ख़याल आयेंगे-----
नमस्कार, मेरा नाम है विशाल। अगर यह आर्टिकल आपके दिल को छुआ हो तो कृपया इसे लाइक करे। अगर और ज्यादा अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी अच्छा महसूस करवायें। और अगर आप भी कभी ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुके हो तो कमेंट करके हमें बताएं। हम आपके कमेंट के इंतजार में हैं।  तब तक के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन अच्छा हो और आप खूब तरक्की करें।

  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Java Stdin and Stdout II Hackerrank Solution in Java

 Java Stdin and Stdout II Hackerrank Solution in Java Problem-4:- In this challenge, you must read an  integer , a  double , and a  String  from stdin, then print the values according to the instructions in the  Output Format  section below. To make the problem a little easier, a portion of the code is provided for you in the editor. Note:  We recommend completing  Java Stdin and Stdout I  before attempting this challenge. Input Format There are three lines of input: The first line contains an  integer . The second line contains a  double . The third line contains a  String . Output Format There are three lines of output: On the first line, print  String:  followed by the unaltered  String  read from stdin. On the second line, print  Double:  followed by the unaltered  double  read from stdin. On the third line, print  Int:  followed by the unaltered  integer  rea...

Java Output Formating Hackerrank Solution in Java

  Java Output Formating Hackerrank Solution in Java Problem-5:- Java's  System.out.printf  function can be used to print formatted output. The purpose of this exercise is to test your understanding of formatting output using  printf . To get you started, a portion of the solution is provided for you in the editor; you must format and print the input to complete the solution. Input Format Every line of input will contain a  String  followed by an  integer . Each  String  will have a maximum of   alphabetic characters, and each  integer  will be in the inclusive range from   to  . Output Format In each line of output there should be two columns: The first column contains the  String  and is left justified using exactly   characters. The second column contains the  integer , expressed in exactly   digits; if the original input has less than three digits, you must pad your outp...

Welcome to Java! Hackerrank Solution in Java

  W elcome to Java! Hackerrank Solution in Java Problem-1:- Welcome to the world of Java! In this challenge, we practice printing to stdout. The code stubs in your editor declare a  Solution  class and a  main  method. Complete the  main  method by copying the two lines of code below and pasting them inside the body of your  main  method. System . out . println ( "Hello, World." ); System . out . println ( "Hello, Java." ); Input Format There is no input for this challenge. Output Format You must print two lines of output: Print  Hello, World.  on the first line. Print  Hello, Java.  on the second line. Sample Output Hello, World. Hello, Java. Solution:- public   class   Solution   {      public   static   void   main ( String []   args )   {          /* Enter your code here. Print output...