नमस्कार दोस्तों,
आपने दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजों के बारे में सुना या देखा होगा जिनको सुनते या देखते समय तो वो एक दम बेकार और पैसे की बर्बादी लगी होगी पर जब अपने उनके दाम देखे होंगे तो आपके होस उड़ गए होंगे। पहले के जमाने में राजा महाराजाऔ के ऐसे सौख होते थे, परन्तु आज कल भी ऐसे लोग देखने को मिल जाते है। आज के लेख में हम उसी के बारे में चर्चा करेंगे।
1.
Air Jordan Silver Shoes –लगभग 4 लाख 42 हजार INR - ($60,000)
इस लिस्ट में पहले नंबर पे आता है ये Air Jordan का चाँदी का जूता। हालाँकि ये चांदी का है तो ये महंगा होना तो बनता है लेकिन जितनी इसकी कीमत है उतने में तो भारत के बहुत से सरकारी कॉलेज से विद्यार्थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पड़ लेते है। लेकिन एक बात ये भी है की उनके पास इतना पैसा है तो वो खर्च नहीं करेंगे क्या, और क्या भगवान के घर लेके जाना है। हमारे लिए नहीं है ये जूते, कोई बात नहीं , किसी दिन शायद हो जायेंगे।
Comments
Post a Comment